RCB vs KKR Highlights |RCB vs KKR ka match kon jita| ipl match 36 highlights | virat kohli

दोस्तों अगर आपको केकेआर और आरसीबी के बीच खेला गया मुकाबला पसंद आया हो तो इस वीडियो को दिल से एक लाइक जरूर कीजिएगा दोस्तों आज केकेआर और आरसीबी के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

लेकिन दोस्तों आरसीबी का यह फैसला बिल्कुल गलत साबित हुआ क्योंकि केकेआर की टीम जब पहले बल्लेबाजी करने उतरी तब फिल साल्ट मैदान पर आते ही आरसीबी के गेंदबाजों पर पूरी तरह से टूट पड़े और जम चौकों और की बरसात की फिल सॉल्ट ताबड़ तोड़ अंदाज से बल्लेबाजी कर

रहे थे और चार ओवर के खेल में ही केकेआर का स्कोर 50 रनों के पार पहुंच चुका था इस दौरान फिल साट भी अपने अर् शतक से मात्र दो रन दूर थे लेकिन तभी मोहम्मद सिराज ने 56 के स्कोर पर फिल साल को आउट कर दिया फिलस 14

गेंदों में सात चौके और तीन की मदद से 48 रन बनाकर आउट हुए दोस्तों फिल्स के आउट होने के बाद केकेआर के रनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई क्योंकि दोस्तों उसके बाद एक के बाद एक केकेआर ने कई विकेट गमा दिए फिल सॉल्ट के आउट होने के

बाद अगले ही ओवर में गेंदबाजी करने आए यश दयाल ने सुनील नारायण को आउट कर दिया सुनील नारायण 10 रन बनाकर

आउट हो गए उसके बाद उसी ओवर में यश दयाल ने अंकश रघुवंशी को भी आउट कर दिया रघुवंशी तीन रन बनाकर आउट हुए दोस्तों तीन विकेट गिर

जाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान सरेश अयर और वेंकटेश अयर ने केकेआर की पारी को संभाला दोनों बल्लेबाज काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन दोस्तों इसी बीच कैमरून ग्रीन ने केकेआर को एक और झटका दिया और वेंकटेश अयर 16 रन बनाकर आउट हो गए उसके बाद

श्रेष अयर का साथ देने के लिए रिंक सिंह उतरे और इन दोनों ने मिलकर तेजी से रन बनाना शुरू किया इस दौरान शिरे सैयर ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्श तक भी पूरा कर लिया लेकिन दोस्तों इसी बीच 137 के स्कोर पर रिंकू सिंह 24 रन बनाकर

लौकी फर्गुसन की गेंद पर आउट हो गए उसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए आंद्रे रसल मैदान में उतरे दोस्तों आंद्रे रसल आज काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन इसी बीच सरेश अयर भी 50 रन बनाकर कैमरून ग्रीन की गेंद का शिकार बन बैठे हालांकि दोस्तों अंत में

रमनदीप सिंह ने आकर मैच में जान डाल दी और आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और नौ गेंदों में 24 रन बना दिए तो वहीं दूसरे छोर पर आंद्रे रसल भी 20 गेंदों में 27 रन बनाकर नॉट आउट रहे और इस तरह से केकेआर की टीम ने

छह विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए और आरसीबी को जीत के लिए 223 रनों का लक्ष्य दिया आरसीबी की तरफ से कैमरून ग्रीन और एयस दयाल ने दो-दो सफलता हासिल की जबकि मोहम्मद सिराज और लौकी फर्ग्यूसन को एक-एक विकेट मिला उसके बाद दोस्तों आरसीबी की टीम लच

का पीछा करने मैदान में उतरी आरसीबी की तरफ से विराट कोहली और फाब डू प्लेसिस ने पारी की शुरुआत की विराट कोहली मैदान पर आते ही काफी आक्रमक अंदाज से बल्लेबाजी कर रहे थे उन्होंने आते ही दो बड़े शॉट भी लगा दिए थे और काफी तेजी से रन

बना रहे थे लेकिन दोस्तों इसी बीच हर्षित राणा की गेंद पर विराट कोहली 27 रन बनाकर आउट हो गए हालांकि दोस्तों विराट कोहली के आउट होने को लेकर तगड़ा ड्रामा देखने को मिला दरअसल दोस्तों हर्षित राणा ने जब गेंद डाली तो गेंद विराट कोहली के कमर के ऊपर

से जा रही थी लेकिन अंपायर ने उसे लीगल डिलीवरी करार दिया जिसके बाद विराट कोहली और अंपायर के बीच कहासुनी भी हुई मैदान से जाते हुए विराट कोहली काफी गुस्से में भी दिखाई दे रहे थे और इस तरह से से केवल सात गेंदों में 18 रन बनाकर विराट

कोहली आउट हो गए विराट कोहली के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर पाव डू प्लेसी सात रन बनाकर आउट हुए दोस्तों दो विकेट गिर जाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे विल जैक और रजत पाटीदार ने पूरे मैच को ही पलट दिया

जी हां दोस्तों ये दोनों बल्लेबाज मैदान पर आते ही ताबड़तोड़ अंदाज से बल्लेबाजी कर रहे थे और दोनों ने केकेआर के गेंदबाजों की जमकर खबर ली दोनों बल्लेबाजों ने एक के बाद एक बड़े-बड़े शॉट लगाए और इस मैच में आरसीबी की पूरी तरह से वापसी करा दी इस

दौरान विल जैक ने 29 गेंद गेंदों में ही अपना अर्शा तक भी पूरा कर लिया तो वहीं दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे रजत पाटीदार ने विल जैक्स से भी तेज बल्लेबाजी की और 21 गेंदों में अपना अरसा तक पूरा किया दोस्तों ये दोनों आक्रमक अंदाज से बल्लेबाजी

कर रहे थे इन दोनों बल्लेबाजों ने 102 रनों की पार्टनरशिप भी पूरी कर ली थी इनकी बल्लेबाजी देखकर इस मैच में आरसीबी की जीत पक्की लग रही थी लेकिन दोस्तों तभी 137 के स्कोर पर आंद्रे रसल ने विल जैक को आउट कर दिया दोस्तों विल जैक 32 गेंदों

में चार चौके और पांच की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुए उसके बाद इसी ओवर में आ रसल ने रजत पाटीदार को भी पवेलियन भेज दिया रजत पाटीदार 23 गेंदों में तीन चौके और पांच की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए दोस्तों इन दोनों के आउट

होने के बाद आरसीबी की टीम संकट में आ गई क्योंकि उसके बाद सुनील नारायण ने कैमरून ग्रीन और महिपाल लोमरर को भी आउट कर दिया ग्रीन छह रन तो वहीं लोमरर चार रन बनाकर आउट हुए उसके बाद बल्लेबाजी करने दिनेश कार्तिक और सुरेश प्रभु देसाई उतरे इन दोनों

ने शानदार बल्लेबाजी की अब आरसीबी की पूरी उम्मीदें इन दोनों बल्लेबाजों पर टिकी हुई थी लेकिन दोस्तों उसके बाद सुरेश प्रभु देसाई भी 24 रन बनाकर हर्षित राणा की गेंद का शिकार बन बैठे अब आरसीबी की पूरी उम्मीदें दिनेश कार्तिक पर टिकी हुई थी लेकिन दोस्तों तब जब

सात गेंदों में 21 रन बनाने थे तब आंद्रे रसल की गेंद पर दिनेश कार्तिक 25 रन बनाकर आउट हो गए और इस तरह से आरसीबी की टीम 202 रनों पर आठ विकेट गमा चुकी थी उसके बाद दोस्तों अब आरसीबी को अंतिम की छह गेंदों पर 21 रन और

बनाने थे और अब हर किसी को लग रहा था कि आरसीबी य मुकाबला हार जाएगी लेकिन दोस्तों तभी बल्लेबाजी करने उतरे करण शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की करण शर्मा की इस बल्लेबाजी को देखकर सबकी सासे अटक गई थी क्योंकि दोस्तों अंतिम ओवर लेकर आए मिचल स्टार की

पहली गेंद पर करण शर्मा ने लगा दिया तो वहीं फिर दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना उसके बाद दोस्तों तीसरी और चौथी गेंद पर भी करण शर्मा ने बैक टू बैक दो जड़ दिए और इसी के साथ इस मैच में आरसीबी की जबरदस्त वापसी हो चुकी थी

और अब आरसीबी को मैच जीतने के लिए दो गेंदों में मात्र तीन रन बनाने थे लेकिन दोस्तों तभी अगली गेंद पर मिचल स्टार्क ने करण शर्मा को आउट कर दिया करण शर्मा कमाल की बल्लेबाजी कर आउट हुए करण शर्मा सात गेंदों में तीन की मदद से 20 रन

बनाकर आउट हुए उसके बाद आखिरी गेंद पर आरसीबी को जीत के लिए तीन रनों की जरूरत थी लेकिन आरसीबी की टीम आखिरी गेंद पर सिर्फ एक ही रन बना सकी और 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और इस तरह से केकेआर ने इस मुकाबले को एक रन

से जीत लिया

%d bloggers like this: