'South Indians Look Like Africans…' Sam Pitroda's Racist Remarks Stirs Controversy

नमस्कार! भारत के पूर्वी हिस्से के लोग चीनियों की तरह दिखते हैं तो दक्षिण में लोग अफ्रीकी लगते हैं वहीं पश्चिम में लोग अरबी लगते हैं और उत्तर भारतीय गोरे होते हैं. यह नस्लीय बोल सैम पित्रोदा के हैं. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा की इस रंगभेदी टिप्पणी

ने एक और सियासी घमासान को जन्म दे दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने सैम पित्रोदा की इस टिप्पणी को नस्लवादी और विभाजनकारी बताया है. सैम पित्रोदा जिन्हें भाजपा राहुल गांधी का गुरु कहती है, जब उन्होंने यह टिप्पणी की तो वह भारत की विविधता के बारे में बात कर

रहे थे. उन्होंने अंग्रेजी अखबार ‘स्टेट्समैन’ के साथ साक्षात्कार में कहा कि एक दृश्य राम मंदिर, भगवान, इतिहास, विरासत, हनुमान, बजरंग दल और सभी प्रकार के मुद्दों पर केंद्रित है. एक और समूह है जो कहता है कि हमारे संस्थापक पिता ने हिंदू राष्ट्र के लिए नहीं बल्कि एक धर्म

निरपेक्ष राष्ट्र के लिए ब्रिटिश राज से लड़ाई लड़ी थी. हम दुनिया में लोकतंत्र का चमकता उदाहरण है. सैम पित्रोदा ने आगे कहा कि भारत में अलग-अलग शक्ल सूरत वाले लोग मिलजुलकर रहते हैं. उन्होंने कहा कि हम 70- 75 साल से बहुत खुशहाल माहौल में रह रहे हैं. जहां

लोग यहां-वहां के कुछ झगड़ों को छोड़कर एक साथ रह सकते हैं. हम भारत जैसे विविधता वाले देश को एक साथ रख सकते हैं. जहां पूर्व के लोग चीनियों

की तरह दिखते हैं, पश्चिम में लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर में लोग शायद श्वेत जैसे दिखते हैं और दक्षिण

में लोग अफ्रीकी जैसे दिखते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. दरअसल, भारत की विविधता की बात करते-करते सैम पित्रोदा ने भारत के अस्तित्व को ही नकार दिया. सैम पित्रोदा की यह टिप्पणी उनकी उपनिवेशवादी मानसिकता की ओर ही इशारा करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के वारंगल में

एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सैम पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस और राहुल गांधी को जमकर घेरा और कहा कि क्या मेरे देश में चमड़ी का रंग देखकर लोगों की योग्यता तय होगी. चमड़ी के रंग का खेल खेलने का हक शहजादे को किसने दिया है. संविधान सर

पर लेकर नाचने वाले लोग मेरे देश का अपमान कर रहे हैं. वहीं असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा सर्मा ने एक्स/X पर लिखा कि सैम भाई मैं नॉर्थ ईस्ट से हूं और भारतीय जैसा दिखता हूं. हम एक विविधता पूर्ण देश हैं. हम अलग दिख सकते हैं लेकिन हम सभी

एक हैं. कृपया हमारे देश के बारे में कुछ सीखें. भाजपा नेता डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सैम पित्रोदा ने भारत, भारतीय संस्कृति, भारत के पहचान और यहां के लोगों की पहचान पर आपत्तिजनक बयान दिया है. ऐसा लगता है कि यह विषय केवल चुनाव या राजनीति तक ही

सीमित नहीं है बल्कि भारत के अस्तित्व से जुड़ा है क्योंकि अब भारत के अस्तित्व पर सीधा सवाल उठाया जा रहा है. अभिनेत्री से नेता बनी और भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने सैम पित्रोदा पर भारतीयों पर नस्लवादी और विभाजनकारी कटाक्ष करने का आरोप लगाया. इस चुनावी वला/vela में चुनावी

नुकसान को भांपते हुए कांग्रेस ने पित्रोदा के बयान से किनारा करने में देर नहीं लगाई. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा भारत की विविधता को चित्रित करने के लिए सैम पित्रोदा द्वारा पॉडकास्ट में तैयार की गई उपमा सबसे दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है. भारतीय

राष्ट्रीय कांग्रेस इन उपमाओ से खुद को पूरी तरह से अलग करती है. मालूम हो कि सैम पित्रोदा का विवादित बयानों से नजदीकी रिश्ता है. विरासत टैक्स, सिख विरोधी दंगों, मिडिल क्लास को स्वार्थी ना बनकर और ज्यादा टैक्स देने के लिए कमर कस लेना चाहिए, बालाकोट एयर स्ट्राइक और

मंदिर बनाने से आपको रोजगार नहीं मिलेगा जैसे बयान कांग्रेस पार्टी की किरकिरी कराते रहे है. आज के इस अंक में बस इतना ही. आपसे अनुरोध है कि आप मेरे इस चैनल से जुड़े रहिए और इसे सब्सक्राइब भी कर लीजिए. जय हिंद!

%d bloggers like this: