8 april surya grahan 2024 | 8 april surya grahan | 8 april ko surya grahan kab lagega | 8 tarikh

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आप सभी का स्वागत है दोस्तों साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण बहुत ही जल्द लगने वाला है लेकिन इस ग्रहण के समय को लेकर के लोगों के मन में बहुत सारी दुविधा एं हैं जहां कुछ जगहों पर ग्रहण शुरू होने का समय

8 april के सुबह 9 बजे से बताया जा रहा है तो कुछ जगहों पर ग्रहण शुरू होने का समय 8 अप्रैल के रात 9 बजे से तो आखिर अलग-अलग जगहों पर ग्रहण शुरू होने का समय अलग-अलग क्यों बताया जा रहा है और ग्रहण शुरू होने का सही समय

क्या है इस विषय पर हम आज के इस वीडियो में बात करने वाले हैं तो दोस्तों वीडियो को शुरू से अंत तक बिल्कुल ध्यानपूर्वक सुनिए चैनल पे नए हैं तो चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए और वीडियो को भी लाइक कर दीजिए दोस्तों साल का पहला सूर्य ग्रहण बहुत

ही ज्यादा दुर्लभ होने जा रहा है दोस्तों आपको बता से कि साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण दिन सोमवार को लगने जा रहा है यह ग्रहण बहुत सारे खास संयोग के साथ होने वाला है दोस्तों इस प्रकार का ग्रहण ठीक 54 साल के बाद लग रहा है आपको

बता दें कि इस प्रकार का ग्रहण आज से ठीक 54 साल पहले 1970 में लगा था और आने

वाले भविष्य में इस प्रकार का ग्रहण सन 2150 ईसवी में दिखाई देगा तो आखिर इस ग्रहण की क्या खासियत है चलिए इस विषय पर हम बात करते हैं और साथ

ही में ग्रहण के समय को लेकर दुविधा क्यों है इस विषय पर भी हम विस्तार से जानेंगे दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें कि साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च को लगा था और वह ग्रहण भी दिन सोमवार को ही पड़ा था और अब इसके ठीक

14 दिन बाद 8 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है और यह ग्रहण भी तीन सोमवार को ही लग रहा है यानी कि 15 दिनों के अंदर दो ग्रहण लगे हैं दोनों ही दिन सोमवार को पड़े हैं ऐसे में दोस्तों यह ग्रहण बेहद दुर्लभ हो

जा रहा है क्योंकि ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार यदि 15 दिनों के अंदर दो ग्रहण लगे और दोनों सोमवार को ही पड़े तो यह बेहद दुर्लभ घटना मानी जाती है दोस्तों सोमवार को यह ग्रहण जो लग रहा है आपको बता दें कि इस दिन जो है सोमवती अमावस्या भी

है इस वजह से इस ग्रहण की महत्वता और भी ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि सोमवती अमावस्या पर पूजा पाठ का विशेष महत्व होता है आपको बता दें कि इस प्रकार का ग्रहण वैसे तो 2017 में भी लगा था लेकिन 2017 के ग्रहण में सूर्य का केवल 90 प्र

भाग ढका था लेकिन 2024 में जो ग्रहण लग रहा है इस दौरान सूर्य का 100% भाग लगभग 7 मिनट तक के लिए ढक जाएगा यानी कि धरती पर 7 मिनट तक के लिए अंधेरा छा जाएगा धरती से 7 मिनट तक सूर्य नहीं दिखाई देगा इस वजह से दोस्तों

यह ग्रहण और भी ज्यादा खास हो जाता है खिर इस खास ग्रहण का सही समय क्या है चलिए इस विषय पर बात करते हैं इस ग्रहण के सही समय के विषय में बात करें उससे पहले एक बार भगवान भोलेनाथ को याद करते हुए कमेंट में हर हर महादेव

जरूर लिखें चलिए दोस्तों बात करते हैं यह ग्रहण सुबह के समय में लग रहा है या फिर शाम के समय में चलिए दोस्तों जानते हैं इसके सही समय के विषय में दोस्तों साल का पहला सूर्य ग्रहण जो है यह ग्रहण रात के 9 बजे से शुरू हो रहा

है रात के 9:1 से ग्रहण शुरू होगा और रात 2:2 तक चलेगा अब काफी सारे लोग कहेंगे कि सूर्य ग्रहण रात में नहीं लगता है तो आपको बता दें कि यह ग्रहण उन देशों में दिखाई देगा जहां पर कि इस समय में दिन का समय होगा आपको पता

होगा भारत में जब रात का टाइम होता है तो काफी सारे ऐसे देश होते हैं जैसे कि आपका यूरोप है अमेरिका है इन सभी में जो है दिन का समय होता है तो ऐसे में यह ग्रहण यूरोप नॉर्थ अमेरिका साउथ अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों में दिखाई देगा

यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा दोस्तों भारत में नहीं दिखाई देने की वजह से इस ग्रहण का सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा आपको बता दें कि कुछ जगहों पर ग्रहण का समय जो सुबह से बताया जा रहा है तो आप सभी जानते होंगे क्योंकि यह

पूर्ण सूर्य ग्रहण है तो ऐसे में पूर्ण सूर्य ग्रहण में ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले से ही शुरू हो जाता है इसी वजह से कुछ जगहों पर ग्रहण शुरू होने का समय सुबह के 9:1 से बताया जा रहा है जबकि वास्तव में वह सूतक काल शुरू

होने का समय है और सूतक काल जो है इस बार भारत में मान्य नहीं है देश जम्मी करता आपको

%d bloggers like this: